
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल गिधली मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में हुए शामिल
बसना. अंचल के ग्राम गिधली में दक्षिण काली शक्तिपीठ मंदिर के भूमि पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए एवं हवन-पूजनकर भुमि पुजन किया. डॉ.सम्पत अग्रवाल नें सभी भक्त जनों की भक्ति और माँ काली के मंदिर के नींव रखने के प्रयास की सराहना की। इस पवित्र अवसर पर सभी उत्साहित भक्तजनों के जय माता दी,जय माँ काली,जय जगन्नाथ, जय नीलांचल के उदघोष से सारा माहौल भक्तिमय हो गया। डॉ.सम्पत अग्रवाल ने हवन यज्ञ एवं पूजन और माँ काली के मंदिर भूमि पूजन के लिए दक्षिण काली शक्तिपीठ समिति को बधाई दी।
इस अवसर पुजारी जितेंद्रदास वैष्णव, रामकृष्ण वैष्णव, नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, सेक्टर प्रभारी चमरा स्वर्णकार,पवित्रो बारिक ,उच्छव दास, रघुनाथ,मुकेश यादव, वीरेंद्र बारिक, रामधन साहू, मोतीराम साहू, प्रफुल्ल साहू, संतलाल भोई, प्रविण भोई, उग्रसेन बारिक, पुरुषोत्तम वैष्णव, आत्रेय साहा, अरविंद साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहें.