
श्री अमित शाह का जन्मदिन आज: भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने गृह मंत्री को दी जन्मदिन की बधाई
बसना: देश के गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह (Amit Shah) का आज जन्मदिन है. इस मौके पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल (Dr Sampat Agrawal) ने श्री शाह को जन्मदिन की बधाई दी है.
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने श्री अमित शाह को सोशलमीडिया के माध्यम से जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा-कुशल संगठनकर्ता करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत,केन्द्रीय गृहमंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मान. श्री अमित शाह जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…
जगन्नाथ महाप्रभु जी से आपके आरोग्य व दीर्घायु होने की कामना करता हूँ।
2019 के लोकसभा चुनाव के बाद अमित शाह ने राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री ली और सांसद बनने के बाद गृह मंत्री का पद संभाला. बतौर गृह मंत्री अमित शाह अबतक अनुच्छेद 370 को हटाना, नागरिकता संशोधन एक्ट और UAPA जैसे कठोर फैसले ले चुके हैं.