
चन्दखुरी: अष्टप्रहरी नाम संकिर्तन कार्यक्रम में शामिल हुए नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
बसना(छत्तीसगढ़)//ग्राम चन्दखुरी में अष्टप्रहरी नाम संकिर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल शामिल होने पहुंचे।
ग्रामवासियों के द्वारा नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल का चंदन वंदन व पुष्पहार से आत्मीय स्वागत किया।
तत्पश्चात नीलांचल संस्थापक ने श्रीकृष्णजी के पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों की उज्जवल भविष्य व सूखमय जीवन की कामना की।इस दौरान नीलांचल सेक्टर बिजराभांठा प्रभारी संतलाल नायक, सह प्रभारी टिकेश्वर सिदार, गढ़फुलझर सेक्टर प्रभारी हरजिंदर सिंह हरजु, नमिता ठाकुर (सरपंच), डोलामणि साहू (जोन प्रभारी नौगड़ी)गुलाब सतपथी, भुनेश्वर साव, नीरा बाई साव, मोतीराम (अध्यक्ष जोन नौगडी), सुरेंद्र सिंह ठाकुर (सरपंच प्रतिनिधि), उमराव जगत (ग्राम प्रभारी), उग्रसेन कश्यप (पूर्व सरपंच), जग साय निषाद (अध्यक्ष कीर्तन मंडली), मंगल सिंह जगत, भगत राम साव, कुंज बिहारी पटेल, तुलाराम निषाद, लखन सिंह सिदार, प्रीत राम सिदार, हरिचरण ठाकुर, वीरु कश्यप, पुरुषोत्तम सिदार, मोहित राम कुहुप, करण सिंह जगत, घनश्याम पटेल, ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।