
बसना
भाई दूज पर बहनों ने की डॉ.सम्पत अग्रवाल के लिए पारंपरिक रूप से पूजा-अर्चना
बसना.कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया पर बुधवार को भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक भाई दूज का पर्व श्रद्धा भाव से मनाया गया। इस दौरान नीलांचल भवन में कावेरी चौधरी एवं रेणुका साहू ने नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल का के माथे पर तिलक लगाकर, हाथ में रक्षासुत्र बांधे एवं श्रीफल भेंटकर उनकी लंबी उम्र की कामना की एवं मिष्ठान खिलाकर आशीर्वाद लिया। वहीं डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बहनों को उपहार भेंट कर रक्षा का संकल्प लिया.