
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के अध्यक्षता में जुडो कराटे प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
पिथौरा. नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के अध्यक्षता में पिथौरा नगर के टाउन हॉल में चल रहे रानी लक्ष्मीबाई एक दिवसीय जुडो कराटे प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बताया कि जूडो और कराटे आत्मरक्षा और दुश्मनों को परास्त करने की एक जापानी कला है, जो आज पूरे विश्व में लोकप्रिय हैं।जानकारी के अनुसार महिलाएं जूडो और कराटे के द्वारा व्यक्ति या दुश्मनों से न केवल अपनी रक्षा कर सकती है बल्कि एक साथ वह कई प्रतिद्वंदियों पर हावी हो सकती है।इसके द्वारा वह हथियारों से लैश दुश्मनों से भी अपना बचाव कर सकती है।जूडो और कराटे न केवल एक युद्धकला है बल्कि यह एक लोकप्रिय खेल भी है।
जूङो और कराटे चूँकि दोनों ही मार्शल आर्ट से सम्बंधित है परन्तु कई बार लोग इन्हें एक ही समझ बैठते हैं,वास्तव में यह एक नहीं है जूडो और कराटे दोनों अलग अलग हैं। जूडो और कराटे दोनों मूल रूप से मार्शल आर्ट हैं किन्तु दोनों की शैली अलग,अलग है महिलाओं के लिए जूडो कराटे का प्रशिक्षण और उनके सशक्तिकरण, आत्मरक्षा और शारीरिक तथा बौद्धिक विकास के लिए अति आवश्यक है जूडो कराटे प्रशिक्षण को छात्राओं के व्यक्तित्व विकास और संकट के समय अपनी सुरक्षा का सशक्त माध्यम बताते हुए इसकी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
इस दौरान सिकारान फेडरेशन आफ इंडिया प्रेसिडेंट वरुण पाण्डेय, जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र महासमुंद अदनान पाल, छत्तीसगढ़ सचिव उपेन्द्र प्रधान, राजेश चक्रधारी, जिला अध्यक्ष विरेंद्र डडसेना,पिथौरा प्रभारी मीरा पण्डा, बसना प्रभारी खिलेश बरिहा, सरायपाली प्रभारी हेमराज साहू, केदारनाथ दिवान, नीलांचल सेवा समिति सांकरा सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, धानापाली सेक्टर सह प्रभारी मोहित पटेल, देवेंद्र पाल, तरुण शर्मा,सी.डी.मानिकपुरी, गिरधारी नायक, डिजेन्द्र कुर्रे, प्रतीक बोस, योगेश यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं व क्षेत्रवासी उपस्थित रहें.