
श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल, साध्वी प्रज्ञा भारती का नीलांचल भवन में शाल श्रीफल भेंट कर किया सम्मान।
बसना. नगर में सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया । जहाँ नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए एवं पूजा अर्चना कर कथा वाचक सुमंत महाराज का श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। इस दौरान सुमंत महाराज, शिवकिशोर साहू सहित अनेक श्रद्वालु मौजूद रहे।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने साध्वी प्रज्ञा भारती का नीलांचल भवन में शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
जबलपुर (मध्यप्रदेश) से नीलांचल भवन में पधारे साध्वी प्रज्ञा भारती ने जगन्नाथ महाप्रभुजी के नंदीघोष रथ चक्र का दर्शन कर आशीर्वाद लिया इस दौरान डॉ.सम्पत अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ, शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।इस अवसर पर नगर पंचायत बसना अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, पार्षद शीत गुप्ता, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, संयोजक निर्मलदास, सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी आकाश सिन्हा, मोनू, अंकित,कावेरी, रेणुका, केकती सहित नीलांचल परिवार के सदस्य मौजूद थे।