
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने ली नीलांचल सेवा समिति पदाधिकारियों का बैठक, समस्त सेक्टर प्रभारी, सह प्रभारी एवं संयोजक हुए शामिल
बसना. नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं लोकप्रिय भाजपा नेता आदरणीय डॉ.सम्पत अग्रवाल जी के नेतृत्व में नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय सभागृह में विशेष बैठक का आयोजन किया गया, उक्त बैठक में नीलांचल सेवा समिति के द्वारा किये गए समस्त जनसेवा कार्यो का समीक्षा व मंथन करते हुए एवं जनसेवा कार्यो को और आगे बढाने तथा क्षेत्र के हर अंतिम व्यक्ति को नीलांचल सेवा समिति के जनसेवा कार्यो का लाभ पहुंचाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की बात कही गई।
इस दौरान नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय प्रभारी व पार्षद शीत गुप्ता, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, विकास वाधवा, संयोजक निर्मलदास, सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, पिथौरा सेक्टर प्रभारी विक्की सलुजा, पिरदा सेक्टर प्रभारी उत्तर पटेल, सांकरा सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, बंसुला सेक्टर प्रभारी उपेन्द्र साव, गढफुलझर सेक्टर संयोजक हरजिंदर सिंह हरजू, सेक्टर प्रभारी महेंद्र प्रधान, भगतदेवरी सेक्टर प्रभारी किरण पटेल, सिंघनपुर सेक्टर प्रभारी चमरा स्वर्णकार, सलडीह सेक्टर प्रभारी संतोष मांझी, पथरला सेक्टर प्रभारी वीरेंद्र प्रधान, बिजराभांठा सेक्टर प्रभारी संतलाल नायक, धानापाली सेक्टर प्रभारी कमलध्वज पटेल, लाखागढ सेक्टर प्रभारी बालमुकुन्द साहू, कुरचण्डी सेक्टर प्रभारी भोजकुमार साव, परसवानी सेक्टर प्रभारी प्रमोद प्रधान, छिबर्रा सेक्टर प्रभारी चमन सेन, किशनपुर सेक्टर प्रभारी सतीश प्रधान, सुखीपाली सेक्टर प्रभारी कन्हैया प्रधान, सह प्रभारीगण आकाश सिन्हा, शिशुपाल प्रधान, किशोर कानूनगो, लोकनाथ साव, जतिन ठक्कर, मोहित पटेल,कोमल मोहंती, ब्रजेन्द्र प्रधान, लक्ष्मी दीप, कमल साहू,शोभीत मांझी, मंजुलतादास, शीला बारिक, बसंत पटेल, गोपाल गडतिया, हेमचन्द्र साव, विजय चौधरी, नोहर पटेल,मोहन पटेल, रणजीत नायक, महेंद्र साव आदि मौजूद थे।