
सरायपाली
डॉ.सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यों से सरायपाली विधानसभा क्षेत्रवासी हुए प्रभावित, पंडापारा (तोषगांव) निवासी पुर्व सरपंच बसंती भोई ने खोखेपुर में 20 लोगों को नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता दिलाई।
सरायपाली/ नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पुर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के स्वास्थ्य संबंधित व अन्य जनसेवा,जनहित कार्य सिर्फ बसना अंचल में ही नहीं बल्कि पुरे महासमुंद, बलौदाबाजार जिला सहित उडीसा व अन्य राज्यों में चर्चा का प्रमुख विषय बना हुआ है और प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता ले रहें हैं।
इसी बीच सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंडापारा (तोषगांव) निवासी पुर्व सरपंच बसंती भोई ने खोखेपुर में जनसंपर्क करते बैठक करके 20 लोगों को नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता दिलाई एवं सभी लोगों का सम्मान करते हुए नीलांचल परिचय पत्र सहित प्रमाण पत्र प्रदान की ।
इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।