
नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में श्री रामलीला महोत्सव का हुआ उद्घाटन
बसना. लोकप्रिय भाजपा नेता आदरणीय डॉ.सम्पत अग्रवाल जी के नेतृत्व में नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते छत्तीसगढ़, उड़ीसा सहित पूरे भारतवर्ष में अपनी एक विशिष्ट स्थान बनाकर लगातार जन कल्याणकारी व निस्वार्थ भाव जनसेवा कार्य कर रहे नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में बसना विधानसभा क्षेत्र के नीलांचल सेवा समिति सेक्टर अंतर्गत गाँव में प्रभु श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्घाटन आज नीलांचल सेवा समिति बिजराभांठा सेक्टर के अंतर्गत ग्राम भैंसाखुरी में किया गया। प्रभु श्रीराम लीला के मनमोहक दृश्य एवं सुमधुर ध्वनि का भरपूर आनंद ग्रामीणों ने लिया.इस भव्य प्रभु श्रीरामलीला उद्घाटन कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं लोकप्रिय भाजपा नेता आदरणीय डॉ. सम्पत अग्रवाल जी के प्रतिनिधि पार्षद श्री शीत गुप्ता व सेक्टर पदाधिकारी शामिल हुए एवं पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की. ग्रामवासियों के द्वारा प्रतिनिधि श्री शीत गुप्ता व सेक्टर पदाधिकारियों का फुलमाला स्वागत किया गया।
श्री शीत गुप्ता के द्वारा दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि इस तरीके के आयोजन से सामाजिक सौहार्द की भावना का विकास होता है एवं भारतीय संस्कृत को आगे बढ़ाने का सुनहरा अवसर मिलता है। प्रभु श्रीराम के जीवनगाथा से हमें बाहरी लोगों के गुलामी से आज़ाद रहकर स्वयं की रक्षा व विकास करने की सीख मिलती है जिसे अपने जीवन में उतारना चाहिए।
उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नरसेवा-नारायण सेवा की कल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे समस्त स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यों जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर,नेत्र शिविर,रक्तदान शिविर, शिक्षा, खेल-खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था व नलकूप खनन,शिक्षण संस्थानों में सहयोग,तीर्थ यात्रा इत्यादि जनसेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर नीलांचल सेवा समिति बिजराभांठा सेक्टर प्रभारी संतलाल नायक, सह प्रभारी टीकेश्वर सिदार,गुलाब सतपथी महाराज, अनु.जाति मोर्चा महामंत्री रामेश्वर चौहान, सोसाइटी समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल कश्यप, ग्राम प्रमुख प्रेमलाल नायक, ग्राम प्रमुख बरेड सिंह जगत, नीलांचल सेवा समिति ग्राम प्रभारी सतीश नायक, नीलांचल महिला समिति अध्यक्ष तोलेश्वरी जगत, सचिव जानकीबाई चौहान , संयोजक दिनेश कुमारी साव, गणेश राम चौहान, देवेंद्र नायक, कमल पारेस्वर, राजेंद्र निर्मलकर, हरीचंद्र पटेल, बालाराम रात्रे, मनोरथ बरिहा, इंद्रजीत निषाद,रोहित साव, हडिपा जगत,सुनील चौहान, तेजकुमारी जगत, इंदुमती रात्रे, लक्ष्मी जगत सहित भारी संख्या में ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी शामिल होकर प्रभु श्री रामलीला कार्यक्रम का आनंद लिया।