
क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह में शामिल हुए डॉ. सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि
बसना. शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में नगर स्थित दशहरा मैदान (सिटी ग्राउंड) में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 23 नवम्बर से 27 नवम्बर तक किया गया जिसका आज समापन समारोह में मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि शामिल हुए, आयोजक समिति के द्वारा प्रतिनिधियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया. प्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उत्साहवर्धन किया एवं नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू ने नगरवासियों व खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए नीलांचल सेवा समिति के द्वारा किये जा रहे समस्त जनसेवा कार्यो के बारे में विस्तृत रूप में जानकारी दी.फाइनल मैच कुशभांठा एवं केरामुण्डा के बीच खेला गया जिसमें प्रथम स्थान कुशभांठा, द्वितीय स्थान केरामुण्डा, तृतीय स्थान मेदनीपुर, चतुर्थ स्थान बसना ने हासिल किया. जिन्हें प्रतिनिधियों के द्वारा शील्ड,ट्राफी एवं पुरुस्कृत राशि से सम्मानित किया गया.
इस मौके पर नीलांचल सेवा समिति संयोजक निर्मलदास, नवसान खान, राकेश गुप्ता, टीकाराम दास, लोकेश साव, लोकेश सोनवानी, करीमखान, मुकेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, जान असरफी, मोहित पटेल, सलिन्दर सिंह, सुमित सिंह, सोनू राज, वसीम खान, प्रशांत बंजारा, गिरधारी परमार, अनमोल अग्रवाल, सुनील भोई, अनीश खान, मनोज सेंदरिया, सौरभ दास, आकीब कादरी, सोनू बंजारे, रुपेश कोसरिया, प्रकाश दास, जानू असरफी, संतोष निषाद सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहें.