बसना

टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल

बसना. अंचल के ग्राम गोलाडीपा (भैंसाखुरी) में तिरंगा क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में 20 नवम्बर से 29 नवम्बर तक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका आज समापन समारोह नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ, मुख्य अतिथि का स्वागत आयोजन समिति के द्वारा पुष्पमाला से किया गया। इस प्रतियोगिता के विजेता टीम प्रथम जोगीडीपा (बिलाईगढ़) ,द्वितीय धामनघुटकुरी, तृतीय नगौड़ी, चतुर्थ गोलाडीपा (भैंसाखुरी) को डॉ. सम्पत अग्रवाल ने नगद राशि व ट्रॉफी से पुरस्कृत कर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने खेल भावना के साथ खेले जाने पर खिलाडियों के ध्यान आकृष्ट कराया।इस अवसर पर डॉ. सम्पत अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा की, इस ग्राम गोलाडीपा (भैंसाखुरी) टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,आज इस सफल प्रतियोगिता का समापन दिवस है। ग्राम गोलाडीपा (भैंसाखुरी) में काफी दूर दूर से बहुत से टीमो में हिस्सा लिया और अपने – अपने खेल माध्यम से प्रदर्शन किया, इसके लिए मैं भाग लिए सभी क्रिकेट टीम के युवा साथियो को बधाई देता हूं।की वे हमारे ग्राम गोलाडीपा (भैंसाखुरी) में आकर अपने खेल का प्रदर्शन किया, खेलप्रेमियों,ग्रामीणों को क्रिकेट मैच देखने को मिला। आज के महौल में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का चलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है,आज हर जगह शहर से लेकर गाँव-गाँव तक लगातार टेनिश बाल क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है,आज हमारे गोलाडीपा (भैंसाखुरी) के युवा साथियो ने एकजुटता का परिचय देते हुए आपसी समरसता के साथ, भाई चारे के साथ एक साथ मिलकर एक बढ़िया महौल में क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया है,हमें अपने जीवन में निश्चित रूप से खेल के प्रति लगाव होना चाहिए, स्वस्थ रहने के लिये भी हमें खेल खेलना जरूरी है,मानसिक – शारीरिक संतुलन के लिए खेल अतिआवश्यक है,खेल से हमारे शरीर को हमेशा लाभ मिलता है,विजेता टीमों को बधाई देतें हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके पर सरपंच कन्हैया लाल नायक, अंगद जगत, बृजमोहन नायक, टीकेश्वर सिदार, एम जी प्रधान, गजानंद सोन, हडिपासिंग जगत, जेजे प्रधान, सहनुलाल, चितरंजन, देवेन्द्र, कमल किशोर, प्रताप, हेमंत, प्रेमराज, सचिन, कोमल, किशन, प्रीतम, सोहन, सतीश, वेणुधर, गणेश चौहान सहित बड़ी सँख्या में खेलप्रेमी, ग्रामवासी उपस्थित रहे।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button