
महालक्ष्मी पूजा : बड़ेडाभा में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए डॉ.सम्पत अग्रवाल
बसना. अगहन माह के पावन पर्व महालक्ष्मी पूजा महोत्सव के उपलक्ष्य में नीलांचल सेवा समिति गढफुलझर सेक्टर अंतर्गत ग्राम बडेडाभा में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल शामिल हुए एवं माँ महालक्ष्मी की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की,इससे पूर्व ग्रामवासियों एवं प्रतियोगिता आयोजक समिति सदस्यों ने डॉ.सम्पत अग्रवाल का पुष्पहार से भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर डॉ.सम्पत अग्रवाल ने समस्त ग्रामवासियों को महालक्ष्मी पूजन उत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी,उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उत्साहवर्धन किया और कहा कि लोक पारंपरिक खेल कबड्डी निरंतर क्षेत्र के अनगिनत अंचलों में आयोजित की जा रही है, जिससे क्षेत्र के हुनरमंद खिलाड़ी अपने प्रतिभा का कौशल दिखाते हुए जीत कर आगे बढ़ रहे हैं, वास्तविक में कबड्डी का खेल संगठित होकर एकता के साथ खेलने का खेल है, क्योंकि एक साथ मिलकर खेल खेलने से पूरी टीम जीत जाती है। हमेशा जीत की ओर अग्रसर होने के लिए टीम को एक साथ लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मिलकर प्रयास करते हुए तत्परता दिखानी चाहिए, जिससे जीत का मार्ग प्रशस्त होता है।
इस मौके पर संयोजक निर्मलदास, सेक्टर प्रभारी महेंद्र प्रधान, सह प्रभारी लोकनाथ साव, जितेंद्र सिंह, कान्हा अग्रवाल, राधेश्याम नाग, अशोक पटेल, सोमनाथ चौहान, तुलाराम पटेल, राजकुमार, भूपेंद्र बाघ, बसंत यादव, नवीन पटेल , गंगाधर यादव, तरुण आचार्य, बसंत साव,हेमंत कैवर्त, हीराधार निषाद, आनंद मित्तल, मदनधर यादव, बृजलाल, मायाराम, तुकाराम, नानदाऊ, बालाराम, हेमसागर, नंदराजा, हरजीत सिंह छाबड़ा सहित बड़ी संख्या में अंचलवासी उपस्थित थे।