
श्रीहरि कथा श्रवण करने बाराडोली पहुंचे श्री सुमित अग्रवाल
बसना(छत्तीसगढ़)//ग्राम बाराडोली में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के द्वारा श्री हरि कथा पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के द्वारा हरि कथा पाठ आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक मानव को प्रकृति के तरफ से उपहार में मिले जीवन के मूल सिद्धांत का ज्ञान कराना है।
जहां हरि कथा श्रवण करने के लिए नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल के सुपुत्र एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री सुमित अग्रवाल श्रीहरि के दरबार पहुंचे। ग्रामवासियों के द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।तत्पश्चात श्री अग्रवाल ने श्रीहरि जी का पूजा अर्चना कर कथा श्रवणपान किया।
इस दौरान नीलांचल सेक्टर धानापाली सह प्रभारी मोहित पटेल, श्री अखिलेशानंद जी,नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, हरजिंदर सिंह हरजु, कामेश बंजारा, सरपंच नील साय जगत, मोनू सिंग जगत व समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।