
पिथौरा
शोक कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल, स्व. जसपाल सिंह खनुजा को श्रद्धाजंलि अर्पित की।
पिथौरा. नगर निवासी हरमिंदर सिंह खनुजा के पुत्र जसपाल सिंह खनुजा का आकस्मिक निधन हो गया। जहां शोकाकुल परिवार से मिलने नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल उनके गृह निवास पहुंचे एवं स्व.जसपाल सिंह खनुजा को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक प्रकट करते परिजन को शाल-श्रीफल भेंट किये।
इस दौरान गुरदयाल कौर (माता), गुरुदीप सिंह खनुजा (चाचा) , जगदीप खनुजा, अमरदीप खनुजा, जसमीत सिंह खनुजा (भाई), हर्षित खनुजा, सिमर खनुजा (पुत्र), नीलांचल सेवा समिति पिथौरा सेक्टर प्रभारी विक्की सलूजा, सह प्रभारी जतीन ठक्कर, कोमल मोहंती, पथरला सेक्टर प्रभारी वीरेन्द्र प्रधान, सांकरा सेक्टर सह प्रभारी कमलेश डडसेना, राकेश मरावी, प्रतीक बोस सहित परिवार के परिजन उपस्थित रहें.