बसना

प्रतियोगिता आयोजित होने से ग्रामीण क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है : डॉ.सम्पत अग्रवाल, बनडबरी में सहारा क्रिकेट क्लब द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन

बसना. नीलांचल सेवा समिति सलडीह सेक्टर के ग्राम बनडबरी में सहारा क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में 07 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहाँ मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं लोकप्रिय भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। मातृशक्तियों एवं खेलप्रेमीयों के द्वारा आरती व फुलमाला से भव्य स्वागत सम्मान किया गया। डॉ.सम्पत अग्रवाल ने रीबन काटकर मैच का शुभारंभ किया। एवं टाॅस उछालते हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर डॉ. सम्पत अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, खेलों को हम व्यायाम के रूप में भी खेल कर स्वस्थ रहते हैं,खेलना कूदना शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी है और इस प्रकार के आयोजन से आपस में प्रेम और आपसी भाईचारा बढ़ता् है, इसलिए बिना किसी भेदभाव के सभी को खेलकूद में शामिल होना चाहिए। हमारे गाँवों में इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित होने से ग्रामीण क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। जिससे हमारे युवा खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक खेल कर हमारे क्षेत्र का नाम विश्व पटल पर रोशन कर सकते हैं, सभी खिलाड़ियों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई।

उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की कल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे समस्त स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में बताया।

इस मौके पर सेक्टर प्रभारी संतोष मांझी, सरपंच बृजेन्द्र यादव, उप सरपंच उत्तरा कोसरिया, हेमकुमार कोसरिया, सागरचंद नायक महेंद्र चौहान, चैतराम साहू, रुपानंद साहू, योगेश टण्डन, जानकी, नीला, केसरी, जलसिंग, सीताराम, जासल, अर्जुन, डमरू, नारद, गोकुल, उत्तर कुमार, गोकुलानंद, अजित, खेमलाल, शोभित, कुसुरामि सहित ग्रामवासी व क्षेत्रवासी खेलप्रेमी दर्शकगण मौजूद रहें।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button