बसना

खेल से ही मनुष्य के शारीरिक और मानसिक विकास का होना संभव है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है : डॉ. सम्पत अग्रवाल, धनापाली में आदर्श क्रिकेट क्लब द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन

बसना. नीलांचल सेवा समिति धनापाली में आदर्श क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। प्रतियोगिता आयोजक समिति के द्वारा डॉ.सम्पत अग्रवाल का पुष्पहार से स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान उन्होंने अगला मैच जो कि संकरी एवं भुलका के बीच खेला जाना है टॉस उछाल कर मैच का शुभारंभ किया एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

डॉ.सम्पत अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना करते हुए कहा की आज के समय में क्रिकेट पूरे विश्व के लोगों की पसंद है आज क्रिकेट के मैदान में जो नौजवान अपनी किस्मत को आजमाने का काम कर रहा है वह आने वाले समय में जरूर क्षेत्र और अपने प्रदेश का नाम रोशन करने का काम करेगा। खेल के मैदान में हर खिलाड़ी के अंदर सिर्फ और सिर्फ खेल की भावना होनी चाहिए क्योंकि हार और जीत तो एक ही सिक्के के दो पहलू हैं ,आज खेल से ही मनुष्य के शारीरिक और मानसिक विकास का होना संभव है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। और उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की कल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे समस्त स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में बताया तथा नीलांचल सेवा समिति में अधिक से अधिक जुड़कर लाभ लेने की बात कही।

इस मौके पर सरपंच भठोरी बृजेश यादव, सेक्टर कार्यालय प्रभारी एवं कप्तान राजेन्द्र यादव, ग्राम प्रभारी विनय राणा,शुरू भोई, अरुण भोई, लक्ष्मी प्रसाद पटेल, नीलकुमार यादव, किशन यादव, खीरसागर पटेल, नरेश पटेल, कोमल पटेल, श्याम सुंदर पटेल, बसंत यादव, ओमप्रकाश पटेल, नरेंद्र सिदार, विक्रम यादव, गजानंद सहित बड़ी सँख्या में खेलप्रेमी, ग्रामवासी उपस्थित रहे।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button