
गुरु घासीदास की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि, तिलकपुर (पथरला) में हुआ आयोजन
पिथौरा. मनखे मनखे एक समान का संदेश देने वाले संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबाजी की जयंती के अवसर पर पिथौरा ब्लॉक के ग्राम तिलकपुर (पथरला) में सतनामी समाज के लोगों द्वारा जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जहां पंथी नृत्य गीत आयोजन हुआ वहीं जैतखाम की पूजा हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि शामिल हुए।समाज को गुरु घासीदास के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जैतखाम की पूजा अर्चना की गई।
ग्राम तिलकपुर में संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की जयंती के अवसर पर आयोजित जयंती कार्यक्रम में धुमदास कोसरिया (समाज अध्यक्ष),संयोजक निर्मल दास, गढफुलझर सेक्टर प्रभारी खोलबाहरा निराला,बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा,सह प्रभारी आकाश सिन्हा, पथरला सेक्टर प्रभारी विरेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अजय प्रधान ,उसतराम रात्रे (उपाध्यक्ष),आत्माराम बघेल (कोषाध्यक्ष),मुकुंदराम रात्रे (सचिव), संतोष बघेल (ग्राम प्रभारी), हेश कुमार कोसरिया (मीडिया प्रभारी) सहित ग्रामीणजन शामिल हुए।