बसना

मुनगाडीह : गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती में शामिल हुए जनपद सदस्य श्री तारा चंद साहू

बसना.सक्रिय जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता अध्यक्ष साहू संघ श्री ताराचंद साहू ग्राम मुनगाडीह में संत बाबा घासीदास जी का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया,जयंती उत्सव के आयोजक समिति द्वारा श्री साहू का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया,श्री साहू ने उद्बोधन में कहा संत बाबा घासीदास जी का दिव्य वचनों को ग्रहण कर आत्मासाद करते हुए जीवन को नेक कार्यों की ओर प्रेरित करते रहे, जैत खांब सत्य का प्रतीक है,समाज हित जनकल्याण कार्यों में समर्पित करें, नशमुक्त सादा जीवन शाकाहारी अमल करे,मांस मदिरा का सेवन न करे,समाज के कुरीतियों को दूर कर नया कीर्तिमान स्थापित कर संगठित रहे,बाबा जी ने मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया है, छुआ छूत को खत्म करते हुए सब मिलझुल कर समाज हित जन हित कार्य करें सबका विकास हो सबका कल्याण हो। कार्यक्रम में उत्साह वर्धन करते हुए पंथी नृत्य कर्ताओ को पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम में घनश्याम बंजारे अध्यक्ष आयोजन समिति, पाल सिंह बंजारे शिक्षक,मेघनाथ लहरे ,कार्तिक राम सोनवानी,गजराज बंजारे जी जिलाध्यक्ष भीम आर्मी,प्रदीप बंजारे ब्लाक अध्यक्ष भीम आर्मी,रामकुमार लहरे शिक्षक,तुलसी लहरे,हुनेश्वर,पुरुषोत्तम बंजारे ,लक्ष्मी कांत बंजारे शिक्षक, गनपत देवदास शिक्षक,लखेसिंह बंजारे ,सत्येंद्र बंजारे ब्लाक संयोजक सतनामी समाज , समस्त समिति सदस्यगण,समस्त ग्रामवासी,श्रोता व दर्शकगण मौजूद रहें।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button