
कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ में पहुंचे भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल, कहा – कबड्डी चंचलता,चालाकी, साहस व बुद्घि का खेल
बसना.नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ग्राम सराईपतेरा में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। डॉ.सम्पत अग्रवाल के साथ बंसुला सेक्टर प्रभारी श्री उपेन्द्र साव, बसना सेक्टर प्रभारी श्री कामेश बंजारा, बंसुला सेक्टर सह प्रभारी श्री लाला अमरनाथ, बंसुला सेक्टर कार्यालय प्रभारी रवि चौहान मौजूद रहें।
प्रतियोगिता आयोजकों एवं ग्रामीणजनों के द्वारा मुख्य अतिथि डॉ.सम्पत अग्रवाल व सभी आतिथियों का फुलमाला से स्वागत अभिवादन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ.सम्पत अग्रवाल व अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा सावित्रीपुर व सराईपतेरा के मैच के लिए टास उछाल कर परिचय प्राप्त करते खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने अपने मुख्य आतिथ्य के भाषण में कहा की खिलाड़ियों को हार-जीत के बजाय अपने शत-प्रतिशत प्रदर्शन की ओर ध्यान देना चाहिए। परिणाम से जीतने वाले की श्रेष्ठता तो प्रकट होती है परंतु हारने वाले को भी बहुत सी सीख मिलती है। कबड्डी चंचलता,चालाकी, साहस, बुद्घि का खेल है। खिलाड़ियों को अनुशासन व समर्पण का पालन कर अपना प्रदर्शन करना चाहिए। हमारे ग्राम सराईपतेरा का सौभाग्य है की यहां कबड्डी की परंपरा को बेहतर तरीके से जीवित रखा गया है उसके लिए शुभकामनाएं देता हूँ।आगे चलकर हमारे सराईपतेरा सहित क्षेत्र से अनेक खिलाड़ीगण राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेलों का प्रदर्शन कर ग्राम एवं क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की कल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे समस्त स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में बताया।
इस मौके पर ब्रजलाल सामल, हृदयानंद सामल, रुपधर सामल, संजय सामल, अजय चौहान, मथामणी सामल, दुष्टीदेव सामल, दाशरथी भोई, लव सामल, प्यारीलाल भोई, रामलाल चौहान, अरुण प्रधान, अलिप सामल, प्रेमचंद भोई, जैवसिक सामल, टीकेलाल सामल, मधुसूदन, भगवानो, हेमलाल, प्रकाश, दिनेश, दयासागर, उसत, निरंजन, लोकेश, सावन मोती, उजवती, यशोदा सहित कार्यक्रम संचालन समिति सदस्य गण व अन्य लोग उपस्थित रहें।