
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व बिलासपुर लोकसभा सांसद श्री अरुण साव बसना के श्रीमद्भागवत कथा में होंगे शामिल
सर्व समाज द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा आयोजन समिति एवं समस्त बसना विधानसभा क्षेत्रवासियों के द्वारा 16 जनवरी से 24 जनवरी तक बसना नगर के दशहरा मैदान में कल तीसरे दिन छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व बिलासपुर लोकसभा सांसद एवं श्री अरुण साव शामिल हो रहें हैं, कार्यक्रम संयोजक एवं नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बताया की कार्यक्रम के एक दिन पूर्व हमारे बसना की पावन धरा में प्रसिद्ध कथावाचक परम श्रद्धेय पंडित श्री हिमांशु कृष्ण भारद्वाज महाराज जी का आगमन हुआ, जिनके स्वागत में हजारों की संख्या में बाइक रैली निकाली गई। तत्पश्चात कार्यक्रम के प्रथम दिवस 25 हजार से भी अधिक की संख्या में क्षेत्रवासी माताओ बहनों द्धारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें भाजपा के प्रदेश स्तरीय दिग्गज नेता भी सम्मिलित हुए कलश यात्रा बने विश्वस्तरीय रिकॉर्ड ने छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारतवर्ष व एशिया में बसना का परचम लहराया और एक कीर्तिमान स्थापित किया। कल कार्यक्रम के तीसरे दिन छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व बिलासपुर लोकसभा सांसद श्री अरुण साव जी कथा रसपान करने बसना नगर पहुँच रहे हैं।