
बसना
श्री खाटू श्याम काम्पलेक्स शुभारंभ में पहुंचे नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
बसना(छत्तीसगढ़)//नगर निवासी किशोर साहू के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग में श्री खाटू श्याम कांप्लेक्स का निर्माण कराया गया है। जिसके शुभारंभ के शुभ अवसर पर नीलांचल संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल शामिल हुए।
इस दौरान सह प्रभारी आकाश सिन्हा, लालू अग्रवाल, पीआरओ अश्विनी प्रधान, खिलेश बरिहा उपस्थित थे।