रायगढ़

Raigarh News : लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल अग्रोहा धाम लोकार्पण समारोह में हुए शामिल… रायगढ़ में 6.40 एकड़ में बना है भव्य अग्रोहा धाम…

Raigarh News : रायगढ़ में अग्रवाल समाज द्वारा निर्मित अग्रोहा धाम का लोकार्पण किया गया। अग्रोहा धाम के लोकार्पण का यह गरिमामय कार्यक्रम लोकसभा के अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बतौर सम्मानित अतिथि के रूप में बसना विधानसभा नव निर्वाचित विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। अग्रोहा धाम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मोमेंटो से सम्मानित किया गया।

महाराज चक्रधर की नगरी रायगढ़ में अग्रोहा धाम का निर्माण 6.40 एकड़ में हुआ है। अग्रोहा धाम सर्व समाज के सामाजिक कार्याे के लिए उपलब्ध रहेगा। इस भवन का संचालन अग्रोहा धाम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। अग्रोहा धाम मध्य भारत का सबसे विशाल सर्व सुविधा युक्त सामाजिक भवन है। इसका निर्माण रायगढ़ के जिंदल रोड रायगढ़ में वृंदावन कालोनी के सामने कराया गया है।

कार्यक्रम में मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री अमर अग्रवाल, पूर्व सांसद श्री नवीन जिंदल, विधायक श्री राजेश अग्रवाल, पूर्व मंत्री श्री कृष्ण कुमार गुप्ता एवं अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग एवं अग्रवाल समाज के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749
मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button