बसना

खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए नीलांचल सेवा समिति प्रतिबद्ध – डॉ.सम्पत अग्रवाल

कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुए नीलांचल सेवा समिति संस्थापक डॉ.सम्पत अग्रवाल….

बसना अंचल के ग्राम भूकेल में सेवन स्टार क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। पुजा अर्चना करते रीबन काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता आयोजन समिति सदस्यों के द्वारा पुष्पहार से स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्राम कुदारीबाहरा एवं आंवलाचक्का के बीच उद्घाटन मैच के लिए टॉस कराकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर डॉ.सम्पत अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर अपने संबोधन में कहा कि कबड्डी शारीरिक चुस्ती और मानसिक फुर्ती का खेल है। आज हमारे ग्रामीण क्षेत्र में शहरों के मुकाबले खेलों को जीवित रखने का काम किया गया है। इन खेल विधाओं में कबड्डी भी प्रमुख तौर पर शामिल है। लोग जो अपने परंपरागत खेलों को भूलते जा रहे थे, आज उन खेलों को बच्चे से लेकर युवा और बुजुर्ग भी उत्साह से खेल रहे हैं और आनंद उठा रहे हैं। डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए नीलांचल सेवा समिति प्रतिबद्ध है।

उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर सी.डी.बघेल सरपंच भुकेल, चमरा स्वर्णकार सेक्टर प्रभारी सिंघनपुर, ब्रजेश यादव सरपंच भठोरी व सेक्टर प्रभारी, उत्तरा पारेश्वर पूर्व सरपंच, चैतराम पटेल, बल्लू यादव, जर्नलिस्ट गौरीशंकर मानिकपुरी, गंगाराम नंद, बंशीलाल यादव, विरेंद्र वर्मा, त्रिलोचन साव, सोहनलाल नाग, रंगीलाल यादव, नरेश पारेश्वर, अब्दुल हफीज, सुरेश पारेश्वर, देवसिंग चौहान, विश्वनाथ पटेल, पवन पटेल, गजेन्द्र पटेल, फिरोज खान, युवराज पटेल, गोपाल पटेल, प्रदीप पटेल खेल प्रेमियों सहित ग्रामवासी उपस्थित रहें।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button