
महासमुंद (छत्तीसगढ़)//महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बांसकुरहा 2 में चल रही श्री रामकथा प्रवचन व सत्संग का आयोजन कराया गया जिसमें अतिथि के रूप में किसान नेता अशवंत तुषार साहू जी सम्मिलित होकर दीप प्रज्वलित कर श्री राम भगवान की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया व क्षेत्र के सुख समृद्धि का कामना किया ।
तुषार साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि मनुष्य को रामायण द्वारा बताए गए मार्गों पर चलने के लिए कहते हुए कहा
रामकथा से मानव कल्याण के मार्ग को प्रशस्त करती है। साथ ही मुक्ति का रास्ता भी बनाती है। कथा तमाम पापों से मुक्ति का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है।
आगे कहा कि बिन सौभाग्य के श्रीराम कथा प्राप्त नहीं होती।
प्रवचन वाचक प. उमाशंकर दुबे
कहा कि वर्तमान काल में श्री राम कथा की बहुत आवश्यकता है, क्योंकि कथा समाज में परस्पर अविश्वास, जनित बिखराव, पारस्परिक द्वंद्व, राजनीतिक झगड़े आदि समस्याओं का समाधान करती है तथा सामाजिक व्यवहार, परमार्थिक कर्तव्यों का बोध कराकर व्यक्ति को दृढ़ बनाती है। अन्याय, अत्याचार, अनैतिकता जैसे भयंकर दानवों से जूझने का सामर्थ्य केवल राम कथा ही प्रदान कर सकती है।
इस अवसर पर अजय पटेल , अमजद खान, वेदराम यादव, अजय कड़ियां, विक्रम यादव, दुकालू कडिया ,खूबी राम साहू कृष्णा पटेल, कुशराम ध्रुव ,महेंद्र सेन , मनी पटेल संतोष पटेल,तुलसी पटेल सहित सैकड़ों श्रोता मौजूद रहे।