
ग्राम राजासेवैय्या के 50 लोगों ने ली नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता, भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने शाल श्रीफल से किया सम्मान
नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल आज किसी परिचय का मोहताज नहीं।आज उन्हें उनके निस्वार्थ जनसेवा कार्यों के बदौलत छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे भारतवर्ष सहित विश्व में लोग जानते हैं। उनके जनसेवा कार्यों से प्रेरित होकर बसना विधानसभा क्षेत्र के लगभग डेढ़ लाख लोग नीलांचल सेवा समिति परिवार के सदस्य हैं।और उनके जनसेवा कार्यों का लाभ ले रहे हैं। आज उनके जनसेवा कार्य चर्चा का प्रमुख विषय बना हुआ है, उनके जनसेवा कार्यों से प्रभावित होकर बसना विधानसभा क्षेत्र, पिथौरा ब्लॉक, नीलांचल सेवा समिति लाखागढ सेक्टर अंतर्गत ग्राम राजासेवैय्या के लगभग 50 लोगों ने नीलांचल भवन पहुँच कर जगन्नाथ महाप्रभु जी के नंदीघोष रथचक्र का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया तथा नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सभी का शाल श्रीफल से सम्मान कर परिचय पत्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर नीलांचल परिवार की सदस्यता दी ।
नीलांचल संस्थापक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए नीलांचल सेवा समिति परिवार में स्वागत किया और नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।और सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान चंद्र ध्वज बारीक, सक्रिय कार्यकर्ता (मेमरा), गायत्री गोस्वामी अध्यक्ष नीलांचल महिला समिति, मिथिला पटेल उपाध्यक्ष, सुशीला डडसेना, कांति डडसेना, प्रेमी साव, अनंत कुमारी, शिवनाथ गोस्वामी, कमलेश डडसेना, शंकर डडसेना, चरण साहू, नसीम खान, जन्मजय साहू, सादराम पटेल, कान्हा डडसेना सहित नीलांचल सेवा समिति परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहें।