
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि वार्षिकोत्सव में हुए शामिल, पिरदा सरस्वती शिशु मंदिर में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
पिथौरा. ग्राम पिरदा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में बुधवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल जी के प्रतिनिधि श्री रामचंद्र अग्रवाल एवं नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू शामिल हुए। मुख्य अतिथि व आयोजकों के द्वारा मां सरस्वती भारत माता एवं ओम के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। समस्त विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का फुलमाला पहनाकर चंदन वंदन व अंगवस्त्र से स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
श्री रामचंद्र अग्रवाल एवं नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू ने सभी को वार्षिकोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और शिक्षा का महत्व को बताया। तथा नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ.सम्पत अग्रवाल जी के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर नीलांचल सेवा समिति पिरदा सेक्टर प्रभारी श्री उत्तर पटेल, सह प्रभारी श्री शिशुपाल प्रधान, सह प्रभारी श्री ललित साहू, श्री ललित बेहरा, श्री राधे पटेल, श्री डी. सी. नायक, श्री रमेश कर, श्री टीटू अग्रवाल, श्री रमेश प्रधान, श्री शौकीलाल सागर, श्री गोवर्धन पटेल, श्री उपेन्द्र प्रधान, श्री राजू गडतिया, श्री मुकेश साहू, श्री योगेन्द्र प्रधान, श्री नरेश पटेल, श्री दिलीप पटेल, श्री सविता प्रधान, श्री पिंकी सेठ विद्यालय परिवार सहित छात्र छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहें।