
विराट कवि सम्मेलन में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल, संस्कार साहित्य सेवा समिति के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बसना. नीलांचल सेवा समिति बिजराभांठा सेक्टर अंतर्गत ग्राम चंदखुरी में संस्कार साहित्य सेवा समिति के स्थापना दिवस पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस विराट कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। कार्यक्रम आयोजन समिति सदस्यों के द्वारा डॉ. सम्पत अग्रवाल एवं अतिथियों का फुलमाला से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि डॉ.सम्पत अग्रवाल, उडान क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर एवं कवि कवित्रियों ने केक काटकर संस्कार साहित्य सेवा समिति का स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान संस्कार साहित्य सेवा समिति परिवार के ओर से भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल का मोमेंटो से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सभी को संस्कार साहित्य सेवा समिति की स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा पुरे क्षेत्र को एक नई दिशा में ले जाने के लिए आप लोगो ने जो पहल की है। यह बहुत ही सराहनीय है। हमारे इस संस्कार साहित्य सेवा समिति परिवार से कवि आगे जाकर हमारे क्षेत्र व राज्य का नाम भारतवर्ष सहित पूरे विश्व में रोशन करेंगे।
इस मौके पर ग्राम पंचायत चंदखुरी सरपंच नमिता ठाकुर, उडान क्लब अध्यक्ष शिक्षक सुरेन्द्र ठाकुर, कवि कौशल महंत, कवि डिजेन्द्र कुर्रे, कवि प्रेमचंद साव, सिंघनपुर सेक्टर प्रभारी बसंत पटेल, धनापाली सेक्टर सह प्रभारी मोहित पटेल, कवि धनीराम नंद, कवि मानकदास,गजलकार परसुराम चौहान, विनोद जोगी, दीपक साहू , रुकमणी भोई, जान सिदार, शंकर सिंह सिदार, डिगेश्वर साहू, सुकमोती चौहान, तरुण कुमार साहू, तेरस कैवर्त्य, दया सागर, शैलेन्द्र नायक, गोकुलानंद चौहान, गीता सागर चौहान, खीरसागर चौहान, करमसिंह जगत, पुरंदर बंछोर, विजय कश्यप, खगेश्वर साव, मोहित पटेल, ग्रामीणजन सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहें।