
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बसना विधानसभा के अनेकों गाँवों में किया जनसंपर्क, मोदी सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया
पिथौरा। केंद्र के मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित संपर्क से समर्थन अभियान के तहत बसना विधानसभा के ग्राम चारभांठा, अंसुला, कुरमाडीह,पाटनदादर, सपोस गबोद में भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जिसके तहत भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने ग्रामवासियों व बूथ कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क किया।
इस जनसंपर्क अभियान के तहत केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर पीएम मोदी के उत्कृष्ट कार्यों एवं मोदी सरकार के सबका साथ सबका विकास के साथ किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री अन्न योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, माता बहनों के लिए उज्जवला योजना समेत कई कल्याणकारी योजनाएं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने छात्र छात्राओं, बुजुर्ग महिला व पुरुष, वरिष्ठ नागरिकों, ग्राम प्रमुखों, माता बहनों एवं ग्रामीण जनों को शाल श्रीफल से सम्मानित एवं खिलाड़ीयो को क्रिकेट किट प्रदान करते उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुनीं और निराकरण के समाधान पर अपने विचार व्यक्त किये।
इस जनसंपर्क अभियान में उनके साथ कोलता समाज प्रदेश संरक्षक हरिचरण प्रधान, अमित अग्रवाल, सोनू छाबड़ा, रसिक प्रधान,कमलेश डडसेना, विजय पटेल, रवि चौहान सहित सभी ग्रामों के बूथ कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें।