
बसना
जमडी़: शोक कार्यक्रम में शामिल हुए नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधिमंडल
बसना(छत्तीसगढ़)//ग्राम जमडी के कुल 16 लोग ट्रैक्टर में बैठकर भालूकोना छट्टी कार्यक्रम में जा रहे थे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई, वही 12 लोग घायल हो गये थे,
इस दुखद घटना में गरहन लाल सागर (57 वर्ष), सुबरन सोनवानी (70 वर्ष) पुनिबाई चौहान (48 वर्ष) का देहांत हो गया।
जिनके शोक कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधिमंडल निवास स्थान जमड़ी पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की व आत्मा शांति के लिए जगन्नाथ महाप्रभु से प्रार्थना की ।
इस दौरान ,रवि चौहान, विजय पटेल, पीआरओ अश्वनी प्रधान,उद्धव पटेल, लोकनाथ साव,लोकनाथ खुंटे, खिलेश बरिहा व शोकाकुल परिवार के परिजन उपस्थित थे।