
बसना : निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल ने किया शुभारंभ, सुबह 10 बजे तक 141 लोगों के कराया पंजीयन, बसना के मंगल भवन में किया जा रहा नेत्र परीक्षण
बसना (महासमुंद)// नीलांचल सेवा समिति के तत्वाधान में श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल रायपुर के द्वारा तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा। शिविर के तीसरे दिन बसना के मंगल भवन में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल ने प्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया। सुबह 10 बजे तक 141 लोगों ने अपना पंजीयन कराया, बारी-बारी से ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉ. आरके द्विवेदी एवं टीम द्वारा नेत्र जांच किया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने नेत्र जांच के बाद निःशुल्क चश्मे व फल वितरण किया।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, पार्षद शीत गुप्ता, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी विकास वाधवा आकाश सिन्हा, बंसूला सेक्टर प्रभारी उपेंद्र साहू, रिटायर्ड फौजी अश्विनी प्रधान, रवि लाल चौहान, गढ़फुलझर प्रभारी हरजिंदर सिंह (हरजू), लोकनाथ साव, श्रीमती कावेरी चौधरी, रेणुका, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा समेत नीलांचल के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित है।