
बसना. ग्राम कांदाडोंगर में आयोजित पांच दिवसीय फैंटेस्टिक क्रिकेेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पू्र्व अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल होेकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ीयो का उत्साहवर्धन किया। इसके पू्र्व आयोजन समिति व ग्रामवासियों के द्वारा बाजे गाजे के साथ फुलमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का आवश्यक एंव अहम हिस्सा होता है। खेल के दौरान हार जीत होती है ,जिसमें एक टीम ही विजय रहती है और हारने वालों को भी जीत का प्रयास जारी रखना चाहिए। इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से समाज में खेल के प्रति जागृति आती है।
उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा,स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। एवं नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में फरवरी मार्च में सांकरा, गढफुलझर, पिरदा एवं बसना नगर में आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य शिविरों की जानकारी दी।और कहा आप सभी अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी और सुझाव के लिए स्वास्थ्य शिविर में अवश्य पहुंचे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नीलांचल सेवा समिति बिजराभांठा सेक्टर प्रभारी संतलाल नायक, ग्राम प्रमुख दीनबंधु चौधरी, प्रभारी ब्रम्हा लाल चौधरी, सचिव हरिश चौधरी, कन्हैया बरिहा, कप्तान खिरोद चौधरी, उपकप्तान मिनकेतन सिदार, धनसिंग बरिहा, रमानुज सिदार, दासरथी सिदार, दशरथ सिदार, बंधुराम यादव, पुष्पधर बरिहा सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।