पिथौरा

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हिस्सा होना गौरवपूर्ण है। राष्ट्रीय सेवा योजना हममें गर्व,गौरव और सेवा की भावना जागृत करता है – डॉ.सम्पत अग्रवाल

पिथौरा. समाज सेवा के माध्यम से राष्ट्र सेवा जागृत करने की भावना के साथ फुलझर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगतदेवरी एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय आर बी चीप/ पतेरापाली की ओर से आयोजित हो रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ.सम्पत अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर प्रमुख कार्यक्रम अधिकारी एवं संस्थान प्रमुखों के द्वारा फुलमाला एवं मोमेंटो से भव्य स्वागत सम्मान किया

डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि शिविर का हिस्सा होना गौरवपूर्ण है। राष्ट्रीय सेवा योजना हममें गर्व, गौरव और सेवा की भावना जागृत करता है। राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का पूर्ण मंच है। इसके द्वारा विद्यार्थियों में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पढ़ाई के साथ-साथ देश के प्रति सेवा एवं सामाजिक सहयोग की भावना का विकास होता है।

राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी बिशीकेशन साव ने सेवायोजकों के साथ व्यतीत किये समय को बहुमुल्य बताया। सेवा योजना के सदस्यों ने अपने अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में फुलझर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगतदेवरी एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय आर बी चीप के छात्र छात्राओं ने गीत व रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर सांकरा मंडल सांसद प्रतिनिधि सतपाल सिंह छाबड़ा, प्राचार्य तारेंद्र कुमार साहू, सतनामी समाज प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र बोरें, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी बीसीकेसन साव, अरुण किशोर दास, ललित साहू, हेमराज प्रधान, साहेब लाल साहू, गायत्री प्रधान, जप सदस्य सोहन पटेल,सेक्टर प्रभारी किरण पटेल, सह प्रभारी किशोर कानूनगो, रोहित साहू, जतिराम भोई,तरुण पटेल, विष्णु चरण पटेल, चन्द्रमणी साहू,राजेश विशाल, हलधर साहू, विजय बारिक, ह्रदय पटेल, अशोक कानूनगो, रघुनाथ, भारद्वाज पटेल, गोपीनाथ साहू, हेमंत पटेल, मेहंत सिदार, नीलमणी साहू, कलपराम, डोलामणी पटेल, गोकुलानंद, कैलाश चंद्र पटेल, तिलक राम पटेल, केसी लाल साहू, बालेश्वर साहू ,सत्यानंद पटेल, अनंत कुमार ,छात्र छात्राएं सहित ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button