
दुल्हादेव महोत्सव में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल
बसना. ग्राम बंसुला के आईआईटी ग्राउंड में चौहान समाज के तत्वावधान में दुल्हादेव महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पू्र्व अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। समाज प्रमुखों द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत सम्मान किया गया।
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने समाज को संबोधित करते हुए की समाज को हमेशा संगठित रह कर समाज के लिए कार्य करना चाहिए। क्योंकि जिस समाज में एकता नहीं होती उस समाज का विकास संभव नहीं है। आज चौहान समाज द्वारा दुल्हादेव महोत्सव कार्यक्रम कर सुकन्या विवाह कर पुण्य के कार्य किया है। जो कि पूरे अंचल में चौहान समाज द्वारा किया गया अद्भुत कार्य से अन्य समाज को भी प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। जिससे दहेज प्रथा रुपी कुरीति से पार पाया जा सकता है। चौहान समाज द्वारा किया गया यह कार्यक्रम सराहनीय है।
उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा,स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। एवं नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में आज सांकरा में संपन्न हुए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के बारे में बताया तथा 26 फरवरी को गढफुलझर, 5 मार्च को पिरदा एवं 12 मार्च को बसना नगर में आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य शिविरों की जानकारी दी। और कहा आप सभी अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी और सुझाव के लिए स्वास्थ्य शिविर में अवश्य पहुंचे।
इस अवसर पर चौहान समाज प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती चातुरी नंद, प्रदेश सतनामी समाज राजमहंत प्यारेलाल कोसरिया, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष उदयलाल चौहान, सोनू श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव रुपलाल नंद, राहुल चतुर्वेदी, संरक्षक डीग्रीलाल नंद, चौहान कल्याण समिति रामनाथ चौहान, खगेश्वर नंद, आनंद राम चौहान, कुलवंत सिंह छाबड़ा, शशिकांत चौहान, दिलीप चौहान, सौरव अग्रवाल, सुरज चौहान, नीलाम्बर चौहान, ईश्वर चौहान, जयकुमार चौहान, विजय कुमार चौहान, हरिश्चन्द्र, लक्ष्मी नारायण दीप, पुरुषोत्तम चौहान सहित सैकड़ों समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।