बसना

विधायक सम्पत अग्रवाल ने शहर से मटन मार्केट स्थानांतरित करने कलेक्टर से की चर्चा, 3 दिवस के भीतर हटाने का दिया आश्वासन

बसना। विवादों में घिरे मटन मार्केट को शहर से बाहर स्थानांतरित करने को लेकर नव निर्वाचित विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बसना शहर एवं बाजार स्थित मटन मार्केट को स्थांतरित करने हेतु महासमुंद कलेक्टर श्री प्रभात मलिक से चर्चा की है। जिस पर जिला कलेक्टर ने तीन दिवस के भीतर हटाने का आश्वासन दिया है।

बीते समय हुए विवाद के बाद भी प्रशासन ने इस मटन बाजार को शहर से बाहर ले जाने को लेकर गंभीर दिखाई दी है।

शहर के सामाजिक संगठन इसकी मांग करते हुए जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुके हैं। मटन मार्केट अब भी शहर के बीच में साप्ताहिक सब्जी बाजार में सड़क किनारे संचालित किया जा रहा है। हाल ही में संपन्न हुए दुर्गा पूजा के दौरान इन दुकानों को बंद ना किए जाने पर श्रद्वालुओं ने इंटरनेट मीडिया पर अपनी नाराजगी जता चुके हैं। वहीं प्रशासन ने मटन मार्केट को शिफ्ट करने के लिए अब तक स्थान तय करने में सफल नहीं हो सकी है।

सड़क किनारे संचालित हो रही दुकानें
मटन मार्केट के अभाव में शहर के साप्ताहिक बाजार में सड़क के किनारे मटन, मछली और मुर्गा बेचने का कारोबार किया जा रहा है। नियम व कानून को दरकिनार कर व्यवसायी इसे काटने का काम कर रहे हैं। इन दुकानों से उठने वाले बदबू से राहगीर और बाजार आने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस स्थान से मटन मार्केट को हटाए जाने की मांग समय-समय पर प्रशासन से होती रही है। लेकिन ठोस योजना और प्रशासन के लचर रवैये के कारण मामला अब तक अधर में लटका हुआ है। इस पूरे मामले में अधिकारियों ने जन अकांक्षा को पूरी करने में लापरवाह नजर आ रहें हैं।

जबकि बसना में जगह- जगह अवैध मटन मार्केट को हटाने के लिए तत्कालीन एसडीएम गौरव सिंह ने पहल करते हुए खटखटी मार्ग स्थांतरित करने की बात कही गई। जिस पर आज तक अमल नहीं किया गया। जिसे बसना के नव निर्वाचित विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने तत्काल रोड पर लगाये जाने वाले मटन मार्केट को हटाने कलेक्टर से चर्चा की है और आश्वस्त करते हुए कहा कि 3 दिवस के भीतर मटन मार्केट हटाने की कार्यवाही की जाएगी।

बसना नगर में बनेगा भव्य गार्डन

साथ ही बसना स्थित दशहरा मैदान में मिनी स्टेडियम में फ्लड लाइट, स्ट्रीट लाइट, चौपाटी के लिए दो अलग-अलग जगहों में शिफ्ट करने एवं शहर में भव्य गार्डन निर्माण कराने व पूर्व में बने गार्डन में लाईट व्यवस्था एवं नगर में पर्याप्त मात्रा में प्रकाश व्यवस्था हेतु शीघ्र राशि स्वीकृत कराकर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

नवनिर्वाचित विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने बताया कि बसना नगर सहित पूरे बसना विधानसभा का विकास करना और विधानसभा को अवैधकब्जा एवं अपराध रहित बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button