
शोक कार्यक्रमसरायपाली
अमरकोट : शोक कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल
सरायपाली। ग्राम अमरकोट निवासी श्री नीलाम्बर पटेल की धर्मपत्नी एवं पूर्व विधायक श्री त्रिलोचन पटेल की भाभी श्रीमती गंगामोती पटेल का अकास्मिक निधन हो गया। जिनके शोक कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए तथा स्व. श्रीमती गंगामोती पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आत्मशांति के लिए प्रार्थना करते परिजन को शाल श्रीफल भेंट कर शोक व्यक्त किये।
इस दौरान विधायक किस्मतलाल नंद, भाजपा नेता कान्ता पटेल, जितेंद्र पटेल, संत कुमार, विजय पटेल सहित परिजन उपस्थित रहें।