
बसना
सगाई कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल
बसना.नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल सगाई कार्यक्रम में ग्राम अंकोरी पहुंचकर श्री किर्ती लाल यादव – तृतीय यादव की सुपुत्री “चम्पा – रामकुमार” को बधाई व शुभकामनाएं दी एवं सुख-समृद्धि, खुशहाली व उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर सेक्टर प्रभारी महेंद्र प्रधान,भगतराम यादव, हरजिंदर सिंह, दिनेश यादव, रविन्द्र डडसेना, निर्मल यादव, जगतराम यादव, कमल यादव, अक्षय कुमार, मुरलीधर नायक, ललित प्रधान व परिवारजन मौजूद रहें।