
बसना
शोक कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल स्व. श्री पुरन्दर साव को श्रद्धांजलि अर्पित की
बसना.ग्राम देवरी निवासी श्री मनीष सुमन साव के यहा शोक कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए तथा उनकी पुज्य पिताजी ग्राम गौटिया स्व. पुरन्दर साव को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजन को शाल श्रीफल भेंट करते शोक व्यक्त किये।
इस दौरान सरपंच मोहन साव,उप सरपंच नरेश साव, सेक्टर प्रभारी महेंद्र प्रधान, सांकरा सह प्रभारी कमलेश डडसेना, देवल नैरोजी, हरिबंधु साव, मुकेश साव, दिनबंधु साव, जितेंद्र साव, कन्हैया लाल साव, त्रिलोचन साव सहित परिजन उपस्थित रहें।