
पिथौरा
शोक कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल, स्व. श्री ओमप्रकाश पारेश्वर को श्रद्धांजलि अर्पित की
पिथौरा.ग्राम तरेकेला निवासी श्री मोतीलाल पारेश्वर के यहा शोक कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए तथा उनके भाई श्री ओमप्रकाश पारेश्वर दाऊ को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजन को शाल श्रीफल भेंट करते शोक व्यक्त किये।
इस दौरान महंत लखन मुनि महाराज, संत जयराम दास, नगर पंचायत बसना अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, पीआरओ विजय पटेल, कन्हैया लाल ठाकुर, लालसिंग, तालसिंग, हेमंत दाऊ, गौरेन्द्र दाऊ, दीपक मांझी, उदल सिदार, बिहारी पोर्ते, लोमश कुमार पुहुप सहित परिजन उपस्थित रहें।