
बाली जात्रा महोत्सव में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल
बसना. ग्राम परगला चिराल नदी के तट पर आयोजित बाली जात्रा महोत्सव में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल जी शामिल होकर पूजन कर क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली की कामना की तथा कथावाचक निरंजन पुजारी महाराज जी का शाल श्रीफल से सम्मान किया। इसके पूर्व आयोजकों के द्वारा बाजे गाजे के साथ फुलमाला पहनाकर स्वागत किया। कथावाचक जी ने सभी श्रद्धालुओं को प्रसिद्ध बाली जात्रा की कथा सुनाई।
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सभी को बाली जात्रा महोत्सव की शुभकामनाएं दी। उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। एवं नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में 12 मार्च रविवार को बसना नगर के अग्रसेन भवन में आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य शिविर की जानकारी दी।और कहा आप सभी अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी और सुझाव के लिए स्वास्थ्य शिविर में अवश्य पहुंचे।
इस अवसर पर कार्तिकेय महाराज, नीलध्वज यादव, नीलांचल सेवा समिति आईटीसेल विधानसभा प्रमुख राहुल चतुर्वेदी, बिहारी नायक, टीकेलाल नायक, जदुमणी यादव, मनबोध नायक, सुरेश नायक, रामजी लाल नायक, वीरु यादव सुरेन्द्र प्रधान, गिरिजाशंकर त्रिपाठी, किशोर साहू, खीरसागर भोई, पुष्पांजलि भोई, दिप्ती साहू, महेंद्र प्रधान, मुरलीधर साहू आदि उपस्थित रहें।