
वार्षिकोत्सव में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल,एडीएन इंग्लिश मीडियम स्कूल में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सांकरा स्थित एडीएन इंग्लिश मीडियम स्कूल में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल रहें। मुख्य अतिथि व आयोजकों के द्वारा मां शारदे को नमन कर सरस्वती माँ को दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। समस्त विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का फुलमाला पहनाकर श्रीफल भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा विद्यालय परिवार के प्राचार्य, आचार्य व छात्र छात्राओं को शील्ड व मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि वार्षिक उत्सव के आयोजन का मकसद बच्चों को शिक्षा के साथ ही कला और संस्कृति से जोड़ना भी है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने में मददगार साबित होते हैं।विद्यार्थी देश के भावी नागरिक हैं, विद्यार्थी को अच्छी शिक्षा ग्रहण करते हुए बोर्ड की परीक्षाओं में अच्छे अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहिए।
इस अवसर पर सतपाल सिंह छाबड़ा सांसद प्रतिनिधि, कैलाशचन्द अग्रवाल, पुरुषोत्तम धृतलहरें जनपद सदस्य व एडीएन अध्यक्ष, रामविलास चौधरी, केके ठाकुर बीईओ पिथौरा, गजेंद्र चौधरी, अंकित छाबड़ा, अजय नायक, देवार्चने नायक, रामलाल मलिक, कलपराम साहू, उद्धव खम्हारी, मुरली यदुराज, संजय नायक, हिमाद्रि नायक, धरणीधर कर, राजा नायक, माधुरी सेठ, अरुण सागर, हेमलता प्रधान, रामो हियाल, अजय राजपूत, दीपक प्रधान, गरिमा सेठ, पल्लवी दास, सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, उपेन्द्र साव, भोजकुमार साव, विजय चौधरी कमल साहू लोकनाथ खुंटे, प्रेम पटेल, विनय मोहन बारिक, विक्रम अग्रवाल, ताम्रध्वज साहू, दिनेश पटेल,विद्यालय परिवार सहित छात्र छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहें।