
किशनपुर : अष्ट प्रहरी नामयज्ञ संकिर्तन के पूर्णाहुति में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल… पूजा-अर्चना कर यज्ञकर्ता सहित क्षेत्र की समृध्दि और खुशहाली की कामना की …
पिथौरा. ग्राम किशनपुर में ग्रामवासी चक्रधर साहू द्वारा आयोजित अष्ट प्रहरी नामयज्ञ संकिर्तन के पूर्णाहुति में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर यज्ञकर्ता एवं क्षेत्र के सुख शांति, समृध्दि और खुशहाली की कामना की। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ व उडीसा के कीर्तन दलों ने हिस्सा लिया।हरे कृष्ण,हरे राम,राम राम हरे हरे के नाम हरे कृष्ण,हरे राम,राम राम हरे हरे के नाम से किशनपुर सहित पुरा क्षेत्र का वातावरण श्रीकृष्ण एवं श्री राम जी भक्तिरस डुबा रहा।
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि आज हमारे किशनपुर में इस महायज्ञ का आयोजन यज्ञकर्ता के मनोकामना पूर्ण हो जाने पर किया गया है।श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी, श्री कृष्ण एवं श्री राम जी से प्रार्थना करता हूँ कि यज्ञकर्ता सहित पूरे क्षेत्रवासियों को समृद्धि और खुशहाली की प्राप्ति हो। हरे कृष्ण,हरे राम,राम राम हरे हरे के नाम के जाप करने से जीवन के सारे दुखों का निवारण हो जाता है। और हम सभी को प्रतिदिन सुबह शाम हरे कृष्ण हरे राम का जाप करते रहना चाहिए।
उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर महाराज शंकर्षण पण्डा, अलेख महाराज, यजमान बसंता साहू , सेक्टर प्रभारी सतीश प्रधान, संरक्षक विश्वनाथ प्रधान, सह प्रभारी शोभाराम बरिहा, कमलेश बारिक, प्रतिमा बारिक, मंजूलता दास, फगनी सिन्हा, जगत प्रधान, त्रिलोचन प्रधान, राजू, देवराज बारीक, श्यामलाल बरिहा, ग्रामीणजन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।