
बसना
विवाह कार्यक्रम में शामिल होने ठाकुरपाली पहुंचे भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल
बसना.नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल विवाह कार्यक्रम में ग्राम ठाकुरपाली पहुंचकर श्री सेतकुमार प्रधान की सुपुत्री “ज्योति प्रधान” को विवाह की शुभकामनाएं देते हुए सुख-समृद्धि, खुशहाली व उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान बसंत प्रधान, सुदर्शन प्रधान, सच्चिदानंद प्रधान, संतोष तिवारी, धीरेन्द्र सिंह, डीपी राजपूत, यशवंत यादव, मनोज साहू व परिवारजन उपस्थित रहें।