
बसना
बोहारपार: विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
बसना(छत्तीसगढ़)// नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल वैवाहिक कार्यक्रम में बोहारपार पहुंचकर कुलमणी साव-कुसुम साव की सुपुत्री “खिरोदनी साव” को विवाह की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान नीलांचल सेक्टर सिंघनपुर प्रभारी चमरा स्वर्णकार, पीआरओ अश्वनी कुमार, मोनिका मैथ्यूज, तेजेश्वरी पांडे,विजय पटेल, उद्धव पटेल, नीलांचल मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, अरुण स्वर्णकार, दिलीप साव, श्वेतराम साव, डोलामणी साव (चाचा), पंचूबाई साव(चाची), कमल साव(बड़े पापा), उमाबाई(बड़े मम्मी), साहेबलाल साव(भैय्या),भारती साव(भाभी), देवलाल साव,सहित साव परिवार के परिजन उपस्थित रहे।