
भूमि पूजन चनौरडीह : राधाकृष्ण मंदिर निर्माण के लिए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने किया भूमि पूजन
बसना. ग्राम चनौरडीह में राधा कृष्ण मंदिर का निर्माण होगा। इसके लिए सोमवार को नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा पंडितों की देखरेख में वैदिक रीति रिवाज के अनुसार भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के बाद डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बताया कि यह मंदिर निर्माण ग्रामीणों एवं अन्य धर्मावलंबियों के लिए किया जा रहा है। उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
मौके पर ग्राम गौटिया सुरेश साहू, सरपंच परसुराम विशाल, मकरध्वज मलिक, भोजराज प्रधान, कैलाश साहू, समिति अध्यक्ष विजय प्रधान, कोषाध्यक्ष रुकेश बारीक, पिरदा सेक्टर प्रभारी उत्तर पटेल, ग्राम प्रभारी ज्ञानेश साहू, गंगाराम, रुकमणी प्रधान, मनभजन प्रधान, जगन्नाथ बारीक, पंकजनी प्रधान, नंदनी प्रधान, गुरवारी प्रधान सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन धर्मावलंबी मौजूद थे।