
बसना
आशीर्वाद समारोह में शामिल होने बिजराभांठा पहुंचे भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल
बसना.नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल विवाह कार्यक्रम आशीर्वाद समारोह में ग्राम बिजराभांठा पहुंचकर श्री नारद प्रसाद देवांगन – श्रीमती पदमिनी देवांगन के सुपुत्र “दिग्विजय देवांगन” पुत्रवधु “सुनीता देवांगन” को नव दाम्पत्य जीवन की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सुख-समृद्धि, खुशहाली व उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान नीलांचल सेवा समिति बिजराभांठा सेक्टर प्रभारी संतलाल नायक, पिरदा सेक्टर प्रभारी उत्तर पटेल, सह प्रभारी टीकेश्वर सिदार, हरिश चौधरी, बृजमोहन नायक व परिवारजन उपस्थित रहें।