
नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय में विशेष बैठक का हुआ आयोजन… 14 अप्रैल से 10 मई तक युवा खेल महोत्सव का होगा आयोजन… नीलांचल सेवा समिति के जनसेवा कार्यों को जन जन तक पहुंचाने सहित अन्य प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा किया गया…
बसना. नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय सभागृह में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में नीलांचल सेवा समिति के त्वावधान में 14 अप्रैल से 10 मई तक आयोजित किये जा रहे युवा खेल महोत्सव के आयोजन के रुपरेखा पर चर्चा करते हुए सटीक निर्णय लिया गया। उक्त आयोजन में कबड्डी (पुरुष एवं महिला वर्ग) एवं बालीवाल शहीद भगत सिंह खेल मैदान पिथौरा तथा ड्युस बाल क्रिकेट खेल मैदान सिंघनपुर में आयोजित किया जा रहा है। बैठक के अंतिम क्षण में नीलांचल सेवा समिति के समस्त जनसेवा कार्यों का लाभ क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुचाने सहित अन्य प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा किया गया।
इस दौरान कबड्डी एम्पायर हेमंत बारीक, मुकेश साहू, केशव सेठ, बिहारी पटेल, लकेश्वर प्रधान, राजकुमार भोई, घनश्याम पटेल, नारायण गबेल, कौशल साहू सादराम अजय, कौशिक सेठ, सालिकराम, सुधीर प्रधान, सतीश प्रधान, राजेश साहू, प्रेम भोई, त्रिलोचन प्रधान, अजय प्रधान, भुपेन्द्र प्रधान, गिरजा शंकर स्वर्णकार, नवीन साहू, सुरेश सिदार, अनंत नायक, विनय मोहन, मंजीत कन्हेर, चितरंजन, अनादि भोई, जयंत नर्मदा, ओमप्रकाश, नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, पार्षद शीत गुप्ता, मिडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, नीलांचल सेवा समिति सेक्टर पदाधिकारी विकास वाधवा, विक्की सलुजा, निर्मलदास, कामेश बंजारा, आकाश सिन्हा, राहुल चतुर्वेदी, हरजिंदर सिंह, सोनू छाबड़ा, उत्तर पटेल, उपेन्द्र साव, बीरेन्द्र प्रधान, चमरा स्वर्णकार, भोजकुमार साव, किरण पटेल, मुकेश प्रधान, बालमुकुंद साहू, संतोष मांझी, प्रहलाद बुड़ेक,महेंद्र प्रधान, कन्हैया प्रधान, प्रमोद प्रधान, टीकेश्वर सिदार, मोहित पटेल, कमलेश डडसेना, जतिन ठक्कर, कोमल मोहंती, कमल साहू,किशोर कानूनगो, योगेश साव, हेमचंद साव सहित नीलांचल सेवा समिति सभी 18 सेक्टरों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।