
बसना
श्री अलेख महिमा महायज्ञ में भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल
बसना. ग्राम कुरचुण्डी में श्री श्री अलेख महिमा महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल होकर पूजा अर्चना कर साधु संतों काम आशीर्वाद प्राप्त किये।
इस अवसर पर बाबा शौकीदास, रामप्रसाद पाण्डे, चकोर सिंह, शुकलाल पाण्डे, त्रिनाथ नंद, सेक्टर प्रभारी भोजकुमार साव, सह प्रभारी योगेश साव, महेंद्र साव, हलधर आदि उपस्थित रहें।