
मां बनदुर्गा के दर्शन के लिए भतकुन्दा पहुंचे नीलांचल संस्थापक श्री संपत अग्रवाल, माता की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुखमय जीवन की कामना की।
पिथौरा (छत्तीसगढ़)// बसना विधानसभा के ग्राम भतकुन्दा के मां बनदुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्र महापर्व में कलश स्थापना,जवांरा व दीप प्रज्वलित किया गया।
इस पावन पर्व पर मां शेरावाली से आशीर्वाद लेने के लिए नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल मातारानी के दरबार पहुंचे।
सर्वप्रथम मंदिर समिति व क्षेत्रवासियों के द्वारा पुष्पहार,वस्त्र परिधान व श्रीफल से श्री अग्रवाल का भव्य स्वागत किया गया।
तत्पश्चात नीलांचल संस्थापक ने मां जगदम्बा की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की उज्जवल भविष्य व सुखमय जीवन के लिए प्रार्थना कर आशीर्वाद लिए।इस दौरान अध्यक्ष भूषण तांडी, जगत कुमार चौहान, नानदाऊ पटेल (धेनुवा भगत), बालमुकुंद, प्रहलाद, मानसिंह, भीमसेन निषाद, रविलाल पटेल, निरंजन भोई, जनक लाल पटेल, रोहिदास पटेल, तिलक राम पटेल, नीलांचल सेक्टर पथरला प्रभारी वीरेंद्र प्रधान, पिरदा प्रभारी उत्तर पटेल, शिशुपाल प्रधान,अजय प्रधान, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी आकाश सिन्हा, कमलेश डडसेना व क्षेत्रवासियों ने माता रानी की पूजा अर्चना की।