
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने भगवान महावीर को किया नमन… कहा-दीन-दुखियों की सेवा कर सभी एक खुशहाल समाज का निर्माण कर सकते हैं…
बसना। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करते प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
भगवान महावीर ने सत्य, अहिंसा, प्रेम और करुणा का दिया संदेश
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि भगवान महावीर ने समाज को सत्य, अहिंसा, प्रेम और करुणा का संदेश दिया। उन्होंने अहिंसा को सभी धर्मों से सर्वोपरि बताया। भगवान महावीर ने लोगों को ‘जियो और जियो दो’ की सीख दी। उनके सिद्धांत और उपदेश आज भी बेकार हैं।
उनका जीवन और उनके विचार हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते हैं : विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल
विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने कहा कि त्याग, तपस्या, सत्य और अहिंसा के शाश्वत प्रतीक भगवान महावीर जी ने कर्म प्रधानता से अपनी शिक्षा से संपूर्ण मानव जाति के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया। उनका जीवन और उनके विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते हैं।साथ ही कहा कि महावीर स्वामी जी के आश्रम और दीन-दुखियों की सेवा में हम सभी एक खुशहाल समाज का निर्माण कर सकते हैं।