
बसना की होनहार बिटिया का समाज जनो ने किया सम्मान, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा ने बधाई देते हुए कहा कि यह कलार समाज नहीं पूरे छत्तीसगढ़ का सम्मान और गौरव की बात है।
बसना। नई दिल्ली के संसद भवन मे आयोजित कार्यक्रम मे स्पीकर ओम बिडला द्वारा बिटिया डिम्पल के ओजमयी कविता ” छ ग के धान के बाली” और विचार गोष्ठी मे छ ग राज्य के प्रतिनिधित्व करने सम्मानित किया गया। डिम्पल के ग्राम वापसी के बाद कलार समाज के वरिष्ठ जनो एवं समाजसेवी लोगो द्वारा स्वागत करते हुए पुनः समाज गौरव् बढ़ाने बिटिया रानी डिम्पल ड़ड़सेना का पुष्पगुच्छ और शील्ड ,मोमेंटो से स्वागत किया। जिला उपाध्यक्ष, महासमुंद रमेश सरीता ड़ड़सेना जी ,पूर्व मंडलेश्वर कौड़िया पिथौरा श्री सालिक राम ड़ड़सेना जी,पूर्व सचिव फुलझर बसना श्री सुशील सिन्हा, डिम्पल के शिक्षक गण श्री दिनेश ड़ड़सेना,श्री कुशल गजेंद्र,बसना नगर इकाई सचिव श्री गोपेश ड़ड़सेना एवं पुर्व् शिशु मन्दिर् प्राचार्य व मार्गदर्शक श्री कर जी के साथ तो श्री लालता प्रसाद ड़ड़सेना व शहर के अन्य अभिभावकों और कन्या के माता पिता ,समाज के बच्चे महिलाये भी उपस्थित रहे।सभी समाज जनो ने आशीर्वाद दिया। बिटिया ने समाजगंगा को नमन करते हुए अपनी दिल्ली मे सुनाई गई रचनाओ की प्रस्तुति दी।श्री रमेश ड़ड़सेना ने श्री सालिक् राम ड़ड़सेना के साथ समाज की बेटियों के लिए ऐसे प्रेरणाप्रद आयोजन के लिए समाजगंगा को निवेदन संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन गोपेश ड़ड़सेना ने किया आभार प्रदर्शन सुशील सिन्हा ने किया।
भारत सरकार के पार्लियामेंट रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसीज ( प्राइड ) द्वारा आयोजित हिन्दुस्तान के राजधानी दिल्ली मे पूरे देश भर के नेहरू युवा केंद्र द्वारा संसद भवन में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिये महासमुंद जिले की बसना फुलझर अंचल की डिम्पल डड़सेना का चयन हुआ।नीलांचल सेवा समिति के मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा ने बधाई देते हुए कहा कि यह कलार समाज नहीं पूरे छत्तीसगढ़ का सम्मान और गौरव की बात है। आपको और पूरे परिवार को बहुत बहुत शुभकामनाएं और ढेर सारी बधाई।